मुख्यमंत्री अपने स्तर पर करवाएं जांच: जगदीप कुमार
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 500 से ज्यादा छात्रों ने गुमनाम लेटर के माध्यम से अध्यापकों पर लगाए गए आरोपों को लेकर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने मिलकर भाजपा प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग एवं पूर्व सलाहकार जगदीश चोपड़ा को मांग पत्र सौंपा। छात्र नेता नितिन एवं राजेंद्र कुमार ने कहा कि सीडीएलयू में छात्राओं के साथ घटी घृणित अश्लीलता की जांच सीएम स्तर पर सीएम विजिलेंस से जिले से बाहर करवाई जाए, ताकि जांच प्रभावित न हो। यदि सीडीएलयू में जांच होती है या सीडीएलयू का कोई कर्मचारी जांच कमेटी के साथ रहता है तो कोई तथ्य निकलकर नहीं आयेगा, क्योंकि सीडीएलयू में ऐसे प्रभावशाली लोगों का दबाव है कि कोई छात्रा निष्पक्ष जांच में सहयोग नहीं करेगी।
अत: जांच सिरसा से बाहर के उच्च अधिकारियों द्वारा गुप्त स्थान पर की जाए, ताकि छात्राएं खुलकर आप बीती बता सकें और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके। ताकि शिक्षा के मंदिर को पापियों के चंगुल से मुक्त करवाकर इसकी पवित्रता बनाई जा सके। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में पहले भी शिक्षा क्षेत्र, भर्ती क्षेत्र पर भी जांचों पर दखलंदाजी की गई है। इसलिए हरियाणा सरकार से निवेदन है कि इसकी जांच अपने हाई लेवल पर करवाएं, ताकि यूनिवर्सिटी प्रशासन की दखलअंदाजी ना हो। छात्र नेता राजेंद्र ने कहा कि इसे राजनीति मुद्दा बनाकर ना छोड़ा जाए, इसकी पूर्ण जांच कराई जाए, ताकि आने वाले समय में भी छात्राएं अपने पढ़ाई जारी रखें। छात्र नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इसकी पारदर्शिता से जांच नहीं हुई तो आगामी छात्र संगठनों को मजबूरन लड़ाई लडऩे के लिए तैयार होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार होगी। इस मौके पर सुभाष, दीक्षित, केवल, पवन, आदित्य, राघव, गौरव सहत अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।