सीएम फ्लाइंग टीम की सिरसा में रेड, अनेक दुकानों से मिलावटी सामान के संदेह में लिये खाद्य पदार्थों के सैंपल
​​​​​​​

टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सैंपल लिये
 

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। मुख्यमंत्री अड़नदस्ते की टीम ने शुक्रवार को सिरसा में दबिश दी। शहर में खाने पीने के मिलावटी सामान बेचे जाने के संदेह में टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सैंपल लिये। सीएम फ्लाइंग की दबिश के साथ ही शहर में अनेक होलसेल विक्रेता सतर्क हो गए और अपना सामान दुरूस्त करते दिखाई दिये। 

शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार के उप निरीक्षक राजेश कुमार व खाद्य सुरक्षा विभाग के डा. भवंर की संयुक्त टीम ने शहर में अलग अलग दुकानों पर पहुंचकर जांच की। टीम ने नोहरिया बाजार की गली डोकातां वाली में तुषार बागला की बागला इंटरप्राइजिज से शामक के सैंपल लिये। नवरात्रों के समय में शामक, कुट्टू आटा व सिंघाड़े के आटे में मिलावट व पुराना स्टाक होने के कारण इनका सेवन करने से लोगों की तबीयत बिगड़ जाती है। इसके बाद टीम ने घंटाघर चौक के समीप श्याम मंदिर वाली गली के नुक्कड़ पर प्रवीण कुमार की हिसारिया आटा चक्की से कट्टू आटा ,सिंघाड़े के आटे का सैंपल लिया। टीम ने घंटाघर चौक पर ही स्थित अग्रवाल देसी घी पर दबिश देकर देसी घी के सैंपल लिये। टीम ने यहां करीब 250 किलो खुला घी भी बरामद किया। 

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रों के चलते सरकार के आदेशों पर सैंपल लिये जा रहे हैं। इन सैंपलों को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर मिलावट पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।