हरियाणवी लोक शैली में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति किया जा रहा जागरूक

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सिरसा जिला के ग्रामीण अंचल तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में विभाग के साथ भजन पार्टियां जिला के गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जारी सायक्लोथॉन में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है।


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय बिढलान ने बताया कि आजादी के अमृत काल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर जागरूक करते हुए अपडेट किया जाता है ताकि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गांव चकजालू में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का प्रचार लोक शैली में प्रचार किया। भजन मंडली ने लोक गीतों व भजनों के माध्यम से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख कर ग्रामीणों को जागरूक किया।


साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए नागरिक करवाएं ऑनलाइन पंजीकरण:
कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा उदय व ड्रग्स फ्री हरियाणा मुहिम के तहत गत एक सितंबर को करनाल से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह साइक्लोथॉन 14 सितंबर को जिला सिरसा में प्रवेश करेगी तथा 14 से 17 सितंबर तक विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर आमजन को ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश देगी। मुहिम को लेकर अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला वासियों को हरियाणा उदय ऑनलाइन पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने वालों साइक्लोथॉन मुहिम में शामिल होकर https://uday.haryana.gov.in/cyclothon_ecertificate पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करने पर डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया जा सकता है।
योजनाओं के बारे में किया जा रहा है जागरूक
साथ ही क्षेत्रीय अमले द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान व हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं, जिनका आमजन को पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कलाकारों ने प्रचार के दौरान ग्रामीणों को हर-हित स्टोर, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-चिरायु योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं, नशामुक्ति अभियान के बारे में लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।