बिजली लाइन स्टाफ की कमी पर चिंतित हुई पार्षद नीतू सोनी
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके वार्ड में बिजली लाइन स्टाफ की कमी को पूरा करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि गर्मी और बरसात के सीजन में बिजली गुल होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को कई कई घंटे तक अंधेरे में व गर्मी में रहने पर मजबूर होना पड़ता है। पार्षद नीतू सोनी ने लिखा कि सिरसा में 62 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं लेकिन उसके अनुपात में लाइन स्टाफ बेहद कम है। गर्मी व बरसात का पीक सीजन होने के कारण हर रोज कहीं न कहीं लाइन ट्रिप कर जाती है या फिर ट्रांसफार्मर उड़ जाते हैं। स्टाफ की कमी के चलते शिकायत करने के बावजूद कर्मचारी घंटों तक साइट पर नहीं पहुंचते जिसका मूल कारण कर्मचारियों की व्यापक कमी है। ऐसे में लोगों की रातें अंधेरे व गर्मी में कटती हैं। पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि गर्मी के सीजन में पहले से ही बिजली कटों ने जीना मुहाल किया हुआ है मगर बरसात के इस सीजन ने लोगों की तकलीफों को कई गुणा बढ़ा दिया है। निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति का दावा करने वाले निगम अधिकारी भी इस पर कुछ खुलकर नहीं बोल रहे।
उपभोक्ताओं की शिकायतें अधिक, सुनवाई कम
पार्षद नीतू सोनी ने सीएम को पत्र के माध्यम से बताया कि शहर में बिजली से संबंधित शिकायतों की
संख्या बहुतायत है मगर उसकी सुनवाई कर्मचारियों की कमी के कारण बहुत कम है। गर्मी में बरसात के बाद उपजने वाले उमसभरे वातावरण से भी दोचार होना पड़ रहा है। आलम ये है कि निगम की ओर से बिजली शिकायत केंद्र पर जो टेलीफोन नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं, अधिकांश बंद ही रहते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को अपनी दुकान व मकान की बिजली गुल होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करवाना भी एक बड़ी चुनौती है। स्वयं उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत केंद्र पर जाकर लिखित शिकायत करने के बावजूद कई कई घंटों बाद निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हों कर्मचारी
पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि लाइन स्टाफ की नियुक्ति उपभोक्ताओं की संख्या के अनुपात में पर्याप्त संख्या में की जाए। साथ ही बिजली कर्मचारियों को उपकरण व आने जाने के लिए साधन उपलब्ध करवाए जाएं ताकि फाल्ट आने पर समयानुसार कर्मचारी मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों की दिक्कत को समझते हुए बिजली निगम को तत्काल प्रभाव से बिजली की आपूर्ति सही करने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिएं।