धोतड गौशाला में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे 

 

सिरसा। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपने सिरसा दौरे के दौरान जिला के गांव धोतड़ स्थित गौशाला में पहुंचे और 24 दिसंबर की रैली का निमंत्रण दिया। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, विधायक शीशपाल केहरवाला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर हुड्डा भी मौजूद थे। इसकी अध्यक्षता गौशाला प्रधान ओमप्रकाश न्यौल व कोषाध्यक्ष रामकृष्ण ढाका ने की।

उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए दीपेंद्र ने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है। ऐसा कोई वर्ग नहीं जो अपने हितों की लड़ाई न लड़ रहा हो। सरकार की गलत नीतियों ने देश-प्रदेश को बेरोजगारी, नशा सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों में झोंक दिया है। 2024 चुनावी वर्ष है और अब मौका है जब वोट की चोट से सरकार को जवाब दिया जा सकता है। सुधीर हुड्डा ने लोगों से रैली में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि यह रैली कांग्रेस की नहीं, बल्कि जनता की है। यह रैली चुनावी शंखनाद होगा जो मौजूदा सरकार को वर्ष 2024 में सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका अदा करेगा। दीपेंद्र हुड्डा ने गौशाला में आर्थिक मदद के तौर पर निजी कोष से 5 लाख रुपए का सहयोग दिया।