साइबर ब्रांच अधिकारियों से मिला व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल
 

Delegation of trade board met cyber branch officers
 
Delegation of trade board met cyber branch officers
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। व्यापारियों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर जिला व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में साइबर ब्रांच में अधिकारियों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में मोबाइल यूनियन के प्रधान विमल स्वामी, उपप्रधान पवन स्वामी, महासचिव दिनेश कारगवाल शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मोबाइल यूनियन के अनेक दुकानदारों के साथ पिछले दिनों साइबर ठगी के मामले हो चुके हैं। इस संबंधी पुलिस को भी कई बार लिखित रूप में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं जारी रही तो व्यापारियों के लिए व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मोबाइल व्यापारी नरेंद्र तिन्ना के साथ हाल ही में साइबर ठगों ने 64015 रुपए का फ्रॉड किया। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की पुलिस प्रशासन से गुहार है कि जल्द से जल्द साइबर अपराध पर लगाम लगाई जाए, ताकि व्यापारी ठगी का शिकार होने से बच सकें।