9 जनवरी को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पिरथला में: जतिन खिलेरी 

स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश जी खिलेरी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष  में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे दुष्यंत चौटाला जी

 

फतेहाबाद। स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश खिलेरी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में जिले के टोहाना क्षेत्र के  गांव पिरथला में  लाइब्रेरी उद्घाटन और जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जतिन खिलेरी ने दी। जतिन खिलेरी ने बताया कि गांव पिरथला के शिव मंदिर चौक में सुबह 10 बजे होने वाले समारोह में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गांव के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में बनी लाइब्रेरी का उद्घाटन भी करेंगे। खिलेरी ने लोगों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाएं।