सबका साथ-सबका विकास की नीति पर करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : सांसद सुनीता दुग्गल
 

सांसद दुग्गल ने सांसद निधि कोष से निर्मित विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास
 
 

सिरसा।सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि राष्ट्र की आत्मा गांवों में बसती है और हमारी अर्थव्यवस्था अब भी खेती बाड़ी पर ज्यादा निर्भर है। इसलिए गांवों के चहुंमुखी विकास के बिना प्रदेश और देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।


सांसद दुग्गल शुक्रवार को जिला के गांव धनूर, ऐलनाबाद के जनता गर्ल्स महाविद्यालय, संत कबीर धानक धर्मशाला ऐलनाबाद, मैन चौपाल मल्लेकां में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रही थी। इस दौरान सांसद ने सांसद निधि के तहत होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।


सांसद ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में गांवों के समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई और उनको अमलीजामा पहनाने के स्तर पर भी अनेक प्रयोग किए। प्रदेश सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव व सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुने और उनका तुरंत समाधान करें। सांसद ने ग्रामीणो की बिजली, पानी, गली निर्माण, पेयजल संबंधी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आमजन को सुगमता से योजनाओं का लाभ मिले और हर पात्र व्यक्ति सुविधा के अभाव से वंचित न रहे।


सांसद ने गांव धनूर गुरुद्वारा के पास 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शैड का शिलान्यास किया। साथ ही गांव धनूर में 5 लाख रुपये की लागत बनी इंटरलोक गली का भी उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने जनता गर्ल्स महाविद्यालय ऐलनाबाद में 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित शैड, संत कबीर धर्मशाला में 8 लाख रुपये की लागत से बने कमरों का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन चोपटा विनोद नागर, भगवत ठाकुर सिंह, बलवान जांगड़ा, पूर्ण चंद, सरपंच थिराज प्रगट, सत्यवान दुग्गल, छिंदर, डा. भवन कंबोज खैरेकां सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।