जिला पार्षद कर्मजीत कार ने सिकंदरपुर मोड़ पर किया जनसंदेश यात्रा का स्वागत
Jan 28, 2024, 14:39 IST
सिरसा। शहर की अनाज मंडी में पहुंची कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा का सिकंदरपुर मोड़ पर जिला पार्षद कर्मजीत कौर की अध्यक्षता में स्वागत किया गया। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कर्मजीत कौर ने कहा कि कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला की अध्यक्षता में हुई इस रैली में सिरसा के पांचों हलकों से भारी भीड़ जुटी, जिसमें हलका कालांवाली से उनकी अध्यक्षता में पूरे कालांवाली हलके का जन सैलाब उमड़ा। जिला पार्षद कर्मजीत कौर को हलका कालांवाली से कांग्रेस पार्टी के हलका प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा है। जिला पार्षद कर्मजीत कौर के कालांवाली हलके से रैली में उमड़े जन सैलाब और सिरसा जिला के समर्थकों की भीड़ को देखते हुए कुमारी सैलजा और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें इसी प्रकार तन-मन-धन से पार्टी के प्रति समर्पित भाव से काम करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कर्मजीत कौर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसी प्रकार अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं व आमजन को कांग्रेस पार्टी के साथ जोडऩे का काम करें। कांग्रेस पार्टी का आशीर्वाद आपके साथ है। आने वाला समय महिलाओं का है, आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं। इस दौरान जिला पार्षद कर्मजीत कौर ने मुख्य मेहमानों व हलका कालांवाली वासियों का सहयोग व आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया।