पूनिया अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डा. अनुरोध ने कोलकाता में प्रस्तुत किया शोधपत्र

 

सिरसा। कोलकाता में आयोजित कॉर्डियोलॉजिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के वार्षिक अधिवेशन-2023 में सिरसा के पूनिया अस्पताल के सुप्रसिद्ध कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. अनुरोध ने अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया।

उनका अध्ययन क्लीनिकल सिग्निफिकेंस ऑफ एपिकॉर्डियल फेट इन एजाइना पेक्टोरियस पर था। जिन लोगों में हॉर्ट की नाडिय़ों के ब्लॉकेज की संभावना होती है, उसमें एपिकार्डियल फेट (हार्ट के चारों ओर परत में स्थित वसा) के महत्व का अध्ययन किया गया है। यह रिसर्च पेपर डा. अनुरोध दादरवाल यूरोपियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी की अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन-2021 में भी प्रस्तुत कर चुके हंै।

जहां वे यंग कॉर्डियोलॉजिस्ट कैटेगिरी में चयनित एकमात्र भारतीय कॉर्डियोलॉजिस्ट थे। उल्लेखनीय है कि गोल्ड मैडलिस्ट डा. अनुरोध दादरवाल ने अपना एमडी सुप्रसिद्ध एस. एम. एस. अस्पताल जयपुर से किया है एवं  डी. एम. देश के प्रतिष्ठित संस्थान एस. जी. पी. जी. आई से किया है।

पूनिया अस्पताल के संचालक डा. पूनिया ने बताया कि डा. अनुरोध ने इस अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर सिरसा का नाम चमकाया है। उन्होंने बताया कि जिलावासियों को उनके अनुभव का आने वाले समय में लाभ मिलेगा और लोगों को हॉर्ट संबंधी समस्याओं के लिए बड़े सेंटरों पर नहीं जाना पड़ेगा।