डा. राज कुमार गुप्ता ने अपने पिता की स्मृति में विद्यार्थियों को बांटी जर्सियां

 

सिरसा। स्व. संत लाल चमड़िया मेमोरियल ट्रस्ट सिरसा द्वारा थेड़ मोहल्ला स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर एक में जर्सी वितरण सेवा प्रकल्प आयोजित किया गया। ट्रस्ट के सचिव सुमन मित्तल ने बताया कि स्कूल में सेवारत अध्यापिकाओं के आग्रह पर जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रकल्प के तहत आर्थिक सहयोग ट्रस्ट प्रधान डा. राज कुमार गुप्ता द्वारा अपने पिता स्व. संत लाल चमड़िया की स्मृति में दिया गया। सुमन मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की अन्य आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है परंतु अध्ययन तो उन्हें स्वयं करना होगा। उन्होंने आग्रह किया कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और अच्छे अंक प्राप्त कर माता-पिता और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े बाबू राम मित्तल, दिव्या मित्तल, एमपी गर्ग, राजन ग्रोवर, राजेश, राजपूत भाटी, डा. राज कुमार गुप्ता, सुमन मित्तल उपस्थित रहे। डा. राज कुमार ने स्कूल में सफाई व्यवस्था देख प्रभनंदन को साधुवाद देते हुए बताया कि वह इस विद्यालय में पढ़े हुए हैं। शिक्षिका एकता ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया। कार्यक्रम में शिक्षिका स्वीटी, एकता, परमजीत, पूनम तथा अन्य शिक्षक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।