गोबिंद कांडा ने  करोडों रुपये की लागत से बनी आठ गलियों का किया उदघाटन
 

चतरगढ़पट्टी विद्यालय में स्वयं के खर्च पर  पांच लाख रुपये की लागत से शुरू करवाया शैड़ का निर्माण
 
 
शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को दिए 31 हजार रुपये


सिरसा । सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री, हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने चतरगढ़पट्टी, कीर्तिनगर और शिवनगर में करोडों रुपये की लागत से बनी करीब आठ गलियों का उदघाटन किया। साथ ही समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया। उधर चतरगढ़पट्टी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को 31 हजार, मिड डे मील बनाने वाले कर्मियों को 11 हजार, स्कूल को अन्य कार्य के लिए 51 हजार रुपये की राशि दी। स्कू ल परिसर में 40 बाई 60 के शैड़ निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की, इतना ही मौके पर ही शैड निर्माण का कार्य शुरू भी करवाया।


वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा चतरगढ़पट्टी में पहुंचे जहां पर राजेंद्र कुमार उर्फ  राजू एमसी, भानु सैनी, महावीर न्यौल, राजू गर्ग, बलविंद्र सिंह, मनोज कुमार, सतीश सैनी,मनोज सोनी, शंटी, मामन सैन, जयपाल सिंह, संदीप सांवरिया, नीरज, निपुन अटकान, साहिल बागडी, भारत इटकान, जसपाल फतेहपुरिया, संजीव कुमार आदि ने उनका स्वागत किया। गोबिंद कांडा के साथ विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, संजीव शर्मा, विजय यादव, सुरेंद्र दत्त आदि मौजूद थे। कांडा ने प्रेम नगर की मेन गली और उसके साथ लगती चार गलियों का उदघाटन किया।  

इसके साथ ही उन्होंने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल चतरगढ़पट्टी में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। इसके साथ ही गोबिंद कांडा ने शिक्षकों और प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को 31 हजार, मिड डे मील बनाने वाले कर्मियों को 11 हजार, स्कूल को अन्य कार्य के लिए 51 हजार रुपये की राशि दी। स्कू ल परिसर में 40 बाई 60 के शैड़ निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की, इतना ही मौके पर ही शैड निर्माण का कार्य शुरू भी करवाया। इस अवसर पर डीईओ आत्मप्रकाश मेहरा, मुख्य अध्यापक रामअवतार, बीईओ सुनीता सांई रानियां, मुख्य अध्यापक बंसीलाल झोरड, विजय सवदेवा बीआरसी आदि ने गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया।
इसके  बाद गली खाईवाली का उदघाटन किया। इस मौके पर भागीरथ एडवोकेट, राजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुनील सर्राफ, विनोद कनोडिया, पूर्व पार्षद रमा बांसल, बसंत झंूथरा, विजय झंूथरा, वार्ड नौ कीर्तिनगर गली पार्वती स्कूल वाली का उदघाटन किया।

इस मौके पर जेपी शर्मा,सुभाष चौधरी, देवीलाल सोनी, सुभाष गाट, रजनीश बांसल, सुरेंद्र शर्मा, योगेश मकानी,सुशील शर्मा, नित्यानंद शर्मा, रोहित शर्मा, मोहित जोशी, सुधीर कुमार ,नितेश जोशी आदि मौजूद थे। इसके बाद में शिव नगर में रामस्वरूप जोरसरियावाली गली, हसंराज बिश्रोईवाली गली का उदघाटन किया।  इस मौके पर पप्पू रांझा, राजन शर्मा, रोहित राजपूत, मोनिका राजपूत, सुभाष शर्मा, सुुनील स्वामी, गौरी मिढा, पंकज सैन आदि मौजूद थे। गोबिंद कांडा ने कहा कि नगर में विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है और विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहंी आने दी जाएगी।