उल्लेखनीय सेवाओं के लिए गुरदीप सैनी को विभिन संगठनों ने किया सम्मानित
 

 
सिरसा। स्कूल कैडर लैक्चरार एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) के प्रदेशाध्यक्ष व राजनीति विज्ञार के प्रवक्ता गुरदीप सैनी की शिक्षा विभाग व समाजसेवा के क्षेत्र में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक संगठनों व राजनीतिज्ञों ने सम्मानित किया। 
आढ़ती एसोएिशन सिरसा से प्रधान मनोहर लाल मेहता, युवा नेता गोकुल सेतिया, डेरा बाबा सरसाईनाथ गद्दीनशीन बाबा सुंदराई नाथ, भीमराव अंबेडकर सभा में आत्म प्रकाश मेहरा पूर्व संयुक्त निदेशक के साथ-साथ सलाह संगठन की सभी 22 जिला कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी, प्रिंसिपल संगठन की तरफ  से राजकुमार अरोड़ा व संदीप सिंह, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जवाहरलाल गोयल, सुभाष भारद्वाज, ज्योतिबा कर्मचारी मिलन मंच, श्री कृष्ण गौशाला शेरपुरा, बाबा सरसाई नाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा, चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग कर्मचारी संगठन से रविंद्र सैनी और सुरेंद्र हांडा, स्वामी विवेकानंद यूथ वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा से नितिन धनुर, टीम सुमित मेहता, शहीदे आजम स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ  से प्रवीण अत्री, गौ रक्षक सेवादल से पंकज सेन, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, लायंस क्लब सिरसा अमर की तरफ  से लायन रमेश साहुवाला द्वारा रोल ऑफ  ऑनर अवार्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, जलस्टार रमेश गोयल द्वारा भी जल चालिसा, युवा कुम्हार सभा की ओर से प्रवक्ता मदन वर्मा, ग्राम पंचायत नागोकी, ग्राम पंचायत शेरपुरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहुवाला-2, राजकीय माध्यमिक विद्यालय ताजिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नागोकी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुस्सर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, माहेश्वरी सभा की तरफ  से आनंद बियानी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह व बुक्के भेंट कर सम्मानित किया गया।
 सभी संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि गुरदीप सैनी अपनी सामाजिक सेवाओं को इसी प्रकार भविष्य में भी जारी रखेंगे और अपने अनुभव से समाज के लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।