Haryana: CM मनोहर लाला खट्टर आज करेंगे रेवाड़ी में दूसरे दिन का जनसंवाद, शाम 5:00 बजे विशेष चर्चा का आयोजन 

 

Mhara Hariyana News, New Delhi: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार की शाम को 5:00 बजे जनता को संबोधित करेंगे।  सीएम की विशेष चर्चा के कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को संबोधित करेंगे।  इसके अलावा आपकी बेटी हमारी बेटी विषय पर ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद करेंगे । रेवाड़ी में जनसंवाद का आज दूसरा दिन है।  मुख्यमंत्री गांव जड़थल  से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। 

इसके बाद गांव संगवारी और धारूहेड़ा में लोगों को भी जाकर उनकी शिकायतें सुनेंगे।  सीएम के दौरे की रहेगी कड़ी सुरक्षा।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे को देखते हुए रेवाड़ी जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।  मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की शाम बाबल विधानसभा के गांव खंडोडा  में जनसंवाद किया । वह वहां 1 घंटे तक लोगों के बीच में रहे। 


उनकी शिकायतें भी सुने बाबल रेस्ट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया।  आज शनिवार 29 जुलाई को जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन बाबल विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़थल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव संगवाडी  में बूस्टिंग स्टेशन के नजदीक पंचायती भूमि पर।  धारूहेड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद करते हुए।  

जनता से सरकार की नीतियों के बारे में फीडबैक लेंगे । तीसरे दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा  अहीर के राजकीय मिडिल स्कूल में और बाबल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामडिया आसामपुर  स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जनसंवाद का कार्यक्रम होगा।