Haryana New Metro Run: अब हरियाणा के इस जिले में मेट्रो दौड़ाने की तैयारियां शुरू, खबर सुनकर यात्रियों के चेहरों पर आई मुस्कान

Haryana New Metro Run: Now preparations have started to run Metro in this district of Haryana, hearing the news brought a smile on the faces of the passengers.
 

Delhi : हरियाणा सरकार की तरफ से 2023 24 के लिए बजट पेश किया गया है इसमें सरकार की तरफ से कई बड़ी सौगात इन दी गई है इस प्रकार से मेट्रो रेल को अयोध्या तक बढ़ाने की बजट में हरियाणा सरकार की घोषणा से किसानों में खुशी की लहर आ गई हैI

गौरतलब है कि वारसी के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीन का मुआवजा बढ़ाने को लेकर किसान 50 दिन से के एमपी के किनारे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने बजट की इस घोषणा को किसानों की बड़ी जीत बताया है किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि किसान के धरने की एक मांग मान ली गई है और बाकी मांगों पर विचार किया जा रहा हैI
 

किसानों ने नजफगढ़ से बादली रिठाला से खरखोदा तक मेट्रो के विस्तार की भी मांग की है उन्होंने बताया कि इस बजट में मेट्रो को पहले 14 तक बढ़ाया गया है और अगले बजट में मेट्रो को खरसोद खुदा तक और बादली तक भी बढ़ाया जाएगा दलाल ने कहा कि इसका सबसे बड़ा श्रेया किसानों की एकजुटता को जाता है।


किसान नेता रमेश दलाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दखल की वजह से इस मेट्रो को बहादुरगढ़ से 14 तक बढ़ाया गया है सरकार ने एसवाईएल के लिए पानी के लिए 101 करोड रुपए का बजट भी दिया है उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी को लेकर कई बार कोई समझौता नहीं किया जाएगा एसवाईएल के पानी के लिए दिल्ली हरियाणा और राजस्थान को एक होना होगा हमारे पास हरियाणा का एक अलग उच्च न्यायालय भी होगा उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार 25 फरवरी तक उनकी सभी मांगों को पूरा कर देगी