Haryana Roadways: हरियाणा से दिल्ली जाने वाली बस ने बदला रूट, जल्द जानिए ताज़ा अपडेट 

Haryana Roadways: The bus from Haryana to Delhi changed its route, know the latest updates soon
 

Mhara Hariyana News,नई दिल्ली: पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से यमुना (Yamuna River) का स्तर बढ़ता जा रहा है प्रदेश में कई जिलों में यमुना ने उत्पात मचाया हुआ है

और अब दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ने से सड़कों पर पानी पहुंच गया है जिसको लेकर दिल्ली ISBT पर जलभराव और जाम के चलते गुरुवार को सुबह दिल्ली में रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया है।

 

पानीपत रोडवेज डिपो से रवाना हुई बसें कुंडली बॉर्डर पर ही सवारियों को उतार कर वापस लौट गई। यात्री बॉर्डर पर प्राइवेट वाहनों की तलाश करते दिखाई दिए। 

इतना ही नहीं, अब रोडवेज डिपो से अनाउसमेंट की गई है कि दिल्ली के लिए बस संचालन नहीं होगी।अंबाला में थोड़ी राहत, चंडीगढ़ तक जा रही रोडवेज अंबाला से आगे के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति थोड़ी नियंत्रण में है।


हाईवे से पानी उतरने के बाद बुधवार देर शाम रोडवेज बसों को चंडीगढ़ तक भेजा गया। जिससे यात्रियों थोड़ी राहत की सांस ली। बुधवार दोपहर तक स्थानीय रोडवेज बसें सिर्फ अंबाला तक ही जा रही थी।

वहीं जम्मू, हिमाचल प्रदेश राज्यों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस कारण दोनों ही राज्यों में पानीपत डिपो की बसों का संचालन बंद है।


यात्रियों की सुरक्षा मद्देनजर दिल्ली रुट की बसें बंद की 

पानीपत डिपो के GM कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि दिल्ली में बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। मुख्य मार्गों पर जाम के कारण वाहन सड़कों पर रेंग-रेंग कर चल रहे हैं।

सिंघु बॉर्डर के पास भी वाहनों की जाम भयानक स्थिति बनी हुई है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बसों को कुंडली बॉर्डर से आगे नहीं जाने दे रहे।


दिल्ली रुट कि नहीं उत्तर प्रदेश रूट के बीच 16 बस से बंद

कांवड़ यात्रा के चलते पानीपत डिपो की बसों का शामली रूट से संचालन बंद है। उत्तर प्रदेश के शामली, कैराना, कांधला, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नजीबाबाद, कोटद्वार, रूद्रपुर, काशीपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हल्द्वानी, काठगोदाम, बरेली, बदायु रूट पर फिलहाल रोडवेज बसें नहीं जा रही। इन रूटों पर पहले पानीपत और दूसरे डिपो की मिलाकर 40 से अधिक बसें चलती थी।


नेशनल हाईवे 44 पर लगा लंबा जाम 

बस स्टैंड में पहुंचे यात्रियों का कहना है कि बस सेवा बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली में सिंघु बॉर्डर से करनाल बाइपास तक वाहनों की कतार लग गई है।

दिल्ली में भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। अब सिंघु-कुंडली बॉर्डर पर भारी वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे नेशनल हाईवे 44 पर वाहनों की कतार गई है। भारी वाहन सड़क किनारे खड़े होने से अन्य वाहन रेंगकर चल रहे हैं।