हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांटे्रक्ट टीचर्स एसोसिएशन ने गोबिंद कांडा को सौैंपा ज्ञापन

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। विश्व विद्यालयों में वर्षो से कार्यरत अनुबंध/अस्थायी अस्सिटेंट प्रोफेसर्स कर का रोजगार सुरक्षित करने और अन्य मांगों को लेकर सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को एक ज्ञापन सौंपा। गोबिंद कांडा ने आश्वसान दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती रखा जाएगा औैर उनकी मांगोंं की पैरवी की जाएगी।


हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांटे्रक्ट टीचर्स एसोसिएशन सिरसा का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से उनके रानियां रोड स्थित एमडीएलआर कार्यालय में जाकर मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में डा. राकेश कंबोज, डा.राजेश कुमार, डा. जगदीश,  डा. कृष्ण कुमार, डा. वंदना, डा. राममेहर,डा. बालकृष्ण और डा. कुलदीप सिंह आदि शामिल थे। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी विश्व विद्यालयों में स्थायी नियुक्ति करने के निर्देश दिए है जिससे विश्व विद्यालयों में वर्षो से कार्यरत अनुबंध/अस्थायी अस्सिटेंट प्रोफेसर्स के रोजगार पर संकट पैदा हो गया है। उनका कहना है कि उनकी नियुक्तियां यूजीसी के माप दंडों के तहत की गई थी। अधिकतर सेवारत शिक्षक नियमित सेवा में आने की अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं। नई भर्ती की पोस्टों परे केटेगरी व अन्य कारण पहले से कार्यरत अस्थायी अस्सिटेंट प्रोफेे सर अपने  विभाग, कालेज में आवेदन नहीं कर सकें गे और न ही ग्रॉस सेलेरी न मिलने के कारण अनुभव का लाभ न ले सकेंगे। जिस कारण हर समय बेरोजगारी की तलवार उनके सिर पर लटकी रहती है। गोबिंद कांडा ने आश्वसान दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती रखा जाएगा औैर उनकी मांगोंं की पैरवी की जाएगी।