शिक्षा में बेहतरीन काम से प्रभावित प्रीत नगरवासियों ने आप में दिखाई आस्था

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। शहर की प्रीत नगर कॉलोनी में जगदीश इंसा व 20 अन्य परिवारों ने लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप गदराना की अध्यक्षता व जिला मीडिया अध्यक्ष अनिल चंदेल के प्रयासों से आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्याम मेहता, वीरेंदर एडवोकेट, जिलाध्यक्ष हैप्पी सिंह रानियां, पवन गोयल, राजकुमार वधवा, हंसराज सामा, प्रदीप सचदेवा, रोहताश तेतरवाल, रिछपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी की कैप व मफलर पहनाकर विधिवत रूप से नए साथियों को सदस्यता ग्रहण करवाई।

काफी समय से स्थानीय नेता अनिल चंदेल सिरसा की अन्य कॉलोनियों की तरह प्रीत नगर में भी सामाजिक व सरकारी कार्यों में मोहल्ला वासियों की मदद कर रहे हैं। साथ ही वो उन्हें आम आदमी पार्टी की ईमानदार व काम की राजनीतिक विचारधारा के बारे में चर्चा करते रहे हैं। इससे प्रभावित जगदीश इंसा व अन्य ने बताया कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो सरकारी स्कूलों में विश्वस्तरीय पढ़ाई करवा रही है। किसी भी आम परिवार को तरक्की करने में अच्छी व नि:शुल्क पढ़ाई का सबसे अह्म योगदान होता है।

दिल्ली और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकारें शिक्षा में शानदार काम कर रही हैं। इसके अलावा दिल्ली-पंजाब में भ्रष्टाचार को सिस्टम से हटाकर ईमानदारी से सरकार चलाने से भी कॉलोनीवासी प्रभावित हैं और इसी तरह से आम जनता की भलाई के लिए पढ़े-लिखे, अच्छी नीयत के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में बनाना चाहते हैं। इस अवसर पर हरदीप सिंह, ओम, हरीश ग्रोवर, हमीर सिंह, महिपाल सिंह, प्रशांत, अमित, हरीश, अमित सैनी, पिंकी, बीना देवी, उर्मिला देवी, रजनी इंसा, जसप्रीत कौर, लाडो देवी व सावित्री देवी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सरदार कुलदीप सिंह गदराना, अनिल चंदेल व सभी पदाधिकारियों ने नए साथियों का पार्टी में स्वागत किया।