चौधरी देवीलाल जयंती को लेकर जस्सा ने किया जनसंपर्क दिया जयंती समारोह में शामिल होने का न्यौता

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व रानियां हलका प्रभारी जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि चौधरी देवीलाल की 25 सितंबर की जयंती पर जिला कैथल में होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिसमें प्रदेशभर से लाखों लोग चौधरी देवीलाल को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे शनिवार को रानियां हलके के गांव केहरवाला, बचेर, बणी, नथोर, बाहिया, सादेवाला व ढुढियांवाली में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस जयंती समारोह में सिरसा जिले की भागेदारी उल्लेखनीय होगी क्योंकि सिरसा जिले ने हमेशा अपने नेता को सम्मान देने में प्राथमिक भूमिका निभाई है। उन्होंने उपरोक्त सभी गांवों में ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में इस जयंती में भाग लेने का आह्वान किया। इनेलो नेता जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि इस जयंती समारोह को लेकर आमजन में खासा उत्साह है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस जनसंपर्क अभियान में जस्सा के साथ जोन इंचार्ज संदीप गोदारा केहरवाला, पन्नीवाला मोटा के सरपंच प्रदीप बेनीवाल, बलदीप बागड़ी साहुवाला आदि भी मौजूद थे।