किसान विजय सम्मान दिवस रैली को लेकर जेजेपी मुखिया डॉ. अजय चौटाला ने ली बैठक
 

पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की लगाई अहम ड्यूटियां

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने शनिवार को जेजेपी की ओर से 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती समारोह को लेकर जिला स्तरीय बैठक ली। जेजेपी के जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सीकर में जयंती समारोह को किसान विजय सम्मान दिवस रैली का नाम दिया और इसकी ऐतिहासिकता व रिकॉर्ड तोड़ होने का सफल मंत्र भी दिया।

इस दौरान डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने अपने शासनकाल में न केवल हरियाणा बल्कि भारतीय राजनीति में भी अपना मजबूत पक्ष रखते हुए जनहितैषी निर्णयों को लागू करवाया जिससे देश के बुजुर्ग, गरीब, किसान, घुमंतू जाति सहित तमाम वर्गों को लाभ मिल रहा है। अनुसूचित जनजाति के लिए हरियाणा में चौपालों का प्रबंध कर उन्हें समाज में यथोचित सम्मान दिया। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस दौरान सीकर में आयोजित होने वाले इस किसान विजय सम्मान दिवस रैली में रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल होकर अपने जनप्रिय नेता को श्रद्धांजलि देंगे और उनके दिखाए कल्याणकारी मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे। इस दौरान उन्होंने सिरसा जिले से सीकर जाने वाले हजारों लोगों के जाने व वाहनों के बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था का भी बारीकी से आंकलन किया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण ड्यूटियां भी लगाई। डॉ. अजय चौटाला ने अपने संबोधन में हरियाणा की एसजीपीसी के होने वाले चुनावों के संदर्भ में भी पात्रों से आह्वान किया कि वे इन चुनावों में वोट से संबंधित अपने दस्तावेज अवश्य बनवाएं। डॉ. अजय सिंह चौटाला के संबोधन से पूर्व जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने पार्टी के मुखिया डॉ. अजय सिंह चौटाला व अन्य वरिष्ठजनों को जिले मेें सीकर रैली के सिलसिले में की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें आश्वस्त किया कि सिरसा जिले की हाजिरी सीकर में चौधरी देवीलाल जयंती पर सर्वाधिक होगी। उन्होंने आह्वान किया कि जिन भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से लगी हैं, वे उन्हें पूरी निष्ठा से निभाएं और आमजन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी के मजबूत होने से हरियाणा में भी इसका सर्कात्मक असर  पड़ेगा। इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव डॉ. राधेश्याम शर्मा, पूर्व मंत्री भागीराम, पूर्व विधायक कृष्ण कांबोज, सर्वजीत सिंह मसीतां, निर्मल सिंह मलड़ी ने भी इस रैली के सिलसिले में अपने अमूल्य सुझाव रखे। मंच संचालन पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने किया। इस अवसर सुभाष सहारण व हरदीप नकौड़ा के प्रयासों से गांव मलिकपुरा से बीरवल शर्मा व जीवननगर से सुखविंद्र सिंह इनेलो छोडक़र जेजेपी में शामिल होकर अपनी आस्था जताई। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने इन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलवाया। बैठक के दौरान नवनियुक्त किसान सैल के जिला संयोजक, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व महिला सैल की पांचों हलकों की महिला हलकाध्यक्षों को डॉ. अजय सिंह चौटाला ने बधाई दी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।