15 नवंबर से राजस्थान चुनाव प्रचार में जेजेपी झोकेंगी पूरी ताकत : उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजन और भाई दूज पर्व की दी शुभकामनाएं
Nov 13, 2023, 19:35 IST
सिरसा। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजन और भाई दूज के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व सभी के लिए सुख, समृद्धि एवं सम्पन्नता लेकर आए। उपमुख्यमंत्री ने गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजन और भाई दूज की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा पूजन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवताओं के वास्तुकार माने गए हैं। इन्हें यांत्रिक विज्ञान तथा वास्तुकला का जनक कहा जाता है। मजदूर, मिस्त्री, कारीगर, शिल्पकार वर्ग गोवर्धन पूजा के दिन मशीनों औजारों आदि की साफ सफाई करते हैं, पूजा करते हैं और श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया जाता है। अपने आवास पर आमजन से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान चुनावों में हरियाणा की जननायक जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं की टीम 15 नवम्बर से राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 दिनों तक वे स्वयं पार्टी प्रत्याशियों के लिए राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे। विपक्षी दलों द्वारा जेजेपी के राजस्थान में चुनाव लडऩे को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री
ने कहा कि भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल ने हरियाणा ओर राजस्थान में कभी भी भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्वयं चौधरी देवीलाल सीकर से लोकसभा का चुनाव से लड़ चुके है ओर डॉ. अजय सिंह चौटाला भी दो बार राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे है कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा छोड़ राजस्थान चलेे गए, वो लोग खुद दूसरे राज्यों में चुनाव लडऩे से डरते है उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और इस बार राजस्थान की सियासत में क्षेत्रीय दलों की अहम भूमिका होगी। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि
राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के गठबंधन के चार साल हरियाणा में प्रगति लेकर आए है और आज हरियाणा दूसरे राज्यों की तुलना में अग्रणी राज्य बन चुका है।
ने कहा कि भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल ने हरियाणा ओर राजस्थान में कभी भी भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्वयं चौधरी देवीलाल सीकर से लोकसभा का चुनाव से लड़ चुके है ओर डॉ. अजय सिंह चौटाला भी दो बार राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे है कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा छोड़ राजस्थान चलेे गए, वो लोग खुद दूसरे राज्यों में चुनाव लडऩे से डरते है उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और इस बार राजस्थान की सियासत में क्षेत्रीय दलों की अहम भूमिका होगी। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि
राजस्थान विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के गठबंधन के चार साल हरियाणा में प्रगति लेकर आए है और आज हरियाणा दूसरे राज्यों की तुलना में अग्रणी राज्य बन चुका है।