केडिया ने कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता
 

जांच करने वाले रेडियोलॉजिस्ट्स का कैंसर की चपेट में आना गंभीर मामला: केडिया
 
 

सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि नवीन केडिया ने हरियाणा में बढ़ रहे कैंसर के मरीजों की संख्या पर गहरी चिंता जाहिर की है। साथ ही कैंसर की जांच करने वाले रेडियोलॉजिस्ट्स के भी कैंसर की चपेट में आने को चिंताजनक मामला बताते हुए राज्य सरकार से इसमें तत्काल हस्तक्षेप करते हुए इसका हल निकालने की मांग की है।


यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में अब तक कैंसर के 30 हजार 851 मामले सामने आ चुके हैं। वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 29 हजार 219 था जो 2022 में 1632 और बढ़ गए। इतना ही नहीं सीटी स्कैन, एक्स रे और एमआरआई से निकलने वाली किरणों से लोगों में कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है। हरियाणा के 250 रेडियोलॉजी ऑफिसर में से 75 कैंसर की चपेट में आ गए। कैंसर होने से 40 अब तक रिटायर हो चुके हैं। इसका सबसे बड़ा कारण कहीं पर मरीजों का दबाव अधिक होने के कारण रेडियोलॉजिस्ट को हर समय इन किरणों के संपर्क में रहना है तो कहीं पर भवन का मानक के अनुसार न होना पाया जा रहा है।


कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने कैंसर के मरीजों को 2750 रुपए मासिक पेंशन देने की घोषणा करके अपने कत्र्तव्य की इतिश्री कर ली है जबकि सरकार को चाहिए कि कैंसर की रोकथाम के पर्याप्त प्रबंध करे। प्रदेश में कैंसर अस्पताल खोलने, इसकी रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की स्थापना, कैंसर कारक चीजों पर प्रतिबंध लगाने सहित अन्य जरूरी कार्य करने चाहिए ताकि इस भयानक बीमारी की चपेट में आकर लोग अपनी जान न गंवाएं।


केडिया ने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में भी कैंसर के मरीजों की संख्या काफी अधिक है और इसी वजह से कैंसर अस्पताल बीकानेर जाने वाली ट्रेन को कैंसर ट्रेन के नाम से ही जाना जाता है। इस ट्रेन में हरियाणा से भी बड़ी संख्या में कैंसर के रोगी अपना उपचार करवाने के लिए जाते हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज होना किसी भी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर चुनौती है और इसकी रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार को व्यापक स्तर पर इंतजाम करने चाहिए।