कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों का मटदादू ने लिया जायजा
 

 

सिरसा। जननायक चौधरी देवीलाल की स्मृति में आगामी 3 जनवरी से आरंभ होने वाले कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट की चल रही तैयारियों का युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने जायजा लिया और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। गांव रिसालियाखेड़ा में क्रिकेट पिच व समूचे ग्राउंड का जायजा लेने के बाद युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां अधिकांश मुकम्मल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला करेंगे। उनके साथ जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों का मनोरंजन करने के उद्देश्य से अनेक पंजाबी कलाकार अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसमें यो यो हनी सिंह भी शामिल होंगे। इस मौके पर प्रदेश व इलाके के सम्मानित खिलाड़ी व जिला की मौजिज हस्तियां भी शिरकत करेंगी।

 क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने में युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू के साथ्ज्ञ सरपंच भीम सहारण, युवा हलका अध्यक्ष संदीप बिडासरा भी मौजूद थे। काबिलेजिक्र है कि इस टूर्नामेंट में 208 क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी जिनका फाइनल गांव चौटाला में किया जाएगा। समापन अवसर पर देश के महान क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह भी पहुंचेंगे।