स्वास्तिक अस्पताल में लगा चिकित्सा शिविर, 140 मरीजों की हुई जांच
सिरसा। अपनों की याद में दूसरों की मदद करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है। हमारा उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के साथ साथ जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा देना है ताकि उन्हें सही समय पर उचित इलाज व परामर्श मिल सके।
यह बात आंबेडकर चौक के निकट नंदन वाटिका में स्थित श्री स्वास्तिक अस्पताल के निदेशक डा. एलएन शर्मा व उनकी पत्नी डा. नीरजा शर्मा ने अस्पताल परिसर में आयोजित पांचवें विशाल फ्री हैल्थ कैंप में आए मरीजों को संबोधित करते हुए कहे। डा. नीरजा शर्मा ने कहा कि उनके पिता स्व. सीताराम जोशी भुकरका वाले की स्मृति में वह हर वर्ष चिकित्सा शिविर आयोजित करती है।
उनके माता पिता ने उन्हें पढ़ा लिखाकर इस काबिल बनाया कि वे दूसरों की सहायता कर सकें, इसी उद्देश्य से उनकी पुण्यतिथि को नेकी भलाई के काम करके व चिकित्सा शिविर आयोजित कर मनाया जाता है।
डा. एलएन शर्मा ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में 140 मरीजों की जांच की गई जिनमें 40 मरीजों की ईसीजी की गई। 100 मरीजों की हड्डियों की बीएमडी जांच, 50 मरीजों की थाईराइड के लिए टी 3, टी4 व टीएसएच जांच की गई तथा 50 मरीजों की स्पाइरोमेट्री फेफड़ों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में जुकाम, खांसी, निमोनिया इत्यादि के ज्यादा मरीज आ रहे हैं। उन्होंने मरीजों को परामर्श दिया कि अत्याधिक सर्दी के मौसम को देखते हुए जहां तक संभव हो घर पर ही रहें तथा अगर कहीं जाना हो तो सिर पर टोपी, गर्म कपड़े इत्यादि पहनकर जाएं।