हरियाणा में नो कट-नो बिल-फ्री बिजली के एजेंडे पर 9 को पंचकूला में होगी बैठक: कुलदीप सिंह गदराना

प्रदेशभर के पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता करेंगे शिरकत
 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। हरियाणा में गहरा रहे विद्युत संकट व उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे भारी भरकम बिलों को लेकर आगामी 9 जुलाई को पंचकूला में आम आदमी पार्टी के हरियाणा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मीटिंग होगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमुंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी उपस्थित रहेंगे। मीटिंग का एजेंडा नो कट-नो बिल-फ्री बिजली रहेगा।

मीटिंग में आम आदमी पार्टी के आगामी आंदोलन को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह गदराना ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। गदराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में न कट-न बिल-फ्री बिजली के नाम से हरियाणा में अभियान चलाएगी, ताकि सरकार द्वारा की जा रही लूट से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब में लोगों को सस्ती व फ्री बिजली मिल रही है और उपभोक्ता भी खुशहाल है। गदराना ने कहा कि हरियाणा में गहरा रहे बिजली संकट से जहां लोग परेशान हंै, वहीं भारी भरकम बिलों ने लोगों की परेशानी को और बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि धान रोपाई का सीजन चल रहा है और किसानों को बिजली संकट के कारण पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिससे बिजाई प्रभावित हो रही है, जिसका किसानों को उत्पादन में नुकसान उठाना पड़ेगा। सरकार के 24 घंटे बिजली देने के दावों की हवा निकल चुकी है। 8 घंटे की बिजली सप्लाई में भी दर्जनों कट लगते हंै, जिससे किसान खासा परेशान है। उन्होंने कहा कि शहर का बिजली मंत्री होने के बाद भी बिजली व्यवस्था बेहाल है। गदराना ने कहा कि अभी तक की सरकारों ने जनता को त्राहि-त्राहि करने पर ही मजबूर किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन लेकर आएगी। आम आदमी पार्टी धर्म और जात-पात की राजनीति नहीं करती। आगामी चुनावों में हवा आम आदमी पार्टी के पक्ष में है और दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी खुशहाल प्रदेश बनाया जाएगा। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर उनके साथ विरेंद्र कुमार, श्याम मेहता, पवन गोयल, सोनू बराड़, सतीश कुमार, अनिल चंदेल, मैक्स साहुवाला, रोहताश तेतरवाल मौजूद रहे।