सीकर रैली की सफलता में अल्पसंख्यक समाज का रहा विशेष योगदान: अकबर खान
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। जननायक जनता पार्टी की सीकर में आयोजित किसान विजय सम्मान दिवस रैली को अभूतपूर्व बनाने में अल्पसंख्यक समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस सिलसिले में जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रचार सचिव अकबर खान ने बताया कि इस किसान विजय सम्मान दिवस रैली को सफल बनाने में पिछले लंबे समय से जेजेपी के राजस्थान के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक फारूख शेख, हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी, जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सर्वजीत मसीतां व जिला संयोजक हाजी युसूफ खान आदि अन्य प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने नोहर, भादरा व सीकर के समीपस्थ क्षेत्रों से अल्पसंख्यक समाज को इस रैली के लिए अधिकाधिक संख्या में आमंत्रित किया।
इस आमंत्रण का प्रभाव यह रहा कि अल्पसंख्यक समाज की सैकड़ों महिलाओं ने पर्दाशुदा रहते हुए इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में अहम योगदान दिया। अकबर खान ने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि अल्पसंख्यक समाज की सैकड़ों महिलाओं ने इतनी भारी संख्या में भाग लेकर जेजेपी परिवार के प्रति अपना भरोसा जाहिर किया क्योंकि जेजेपी ने ही अल्पसंख्यक समाज के हितों को प्राथमिकता दी है।
हरियाणा की तरह ही राजस्थान में भी जेजेपी अल्पसंख्यक समाज को मजबूत बनाने की दिशा में पहल आरंभ कर दी है। अकबर खान ने बताया कि इस रैली में अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के सम्मान का पूरा ख्याल करते हुए उन्हें रैलीस्थल पर अलग ही स्थान दिया गया जिसके लिए पूरा समाज जेजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।