चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने गए फरियादी से दुव्र्यवहार
 

दुव्र्यवहार करने वाले कर्मचारियों का तबादला किए जाने की मांग
 
 
सिरसा। एक तरफ जिला पुलिस कप्तान की ओर से सभी थाना व चौकी अधिकारियों की मीटिंग में हर बार फरियादियों से नरमी से पेश आने की हिदायतें दी जाती है, लेकिन पुलिस है की मानती ही नहीं। ताजा मामले में शहर के बेगू रोड निवासी भीम सैनी ने बताया कि उसका कालरा स्वीट्स वाली गली में टाइलों व सीमेंट की जालियों का गोदाम है। उनका गोदाम में रोजाना आना-जाना लगा रहता है। 16 जनवरी की रात्रि को चोर उसके गोदाम का गेट को खोलकर वहां पानी की लूबी कंपनी की मोटर चोरी कर ले गए। सुबह जब गोदाम के गेट से पानी बाहर आया तो पड़ोसी ने उन्हें फोन कर सूचना दी। उन्होंने पहले डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस की गाड़ी मौके पर आई और मौका देखकर फोटो लेकर चली गई और चौकी में शिकायत देने को कहा। जब वह अपनी शिकायत लेकर कीर्तिनगर चौकी में गया तो वहां बैठे पुलिस कर्मचारियों ने उसे बाहर से शिकायत लिखवाकर आने को कहा। करीब एक घंटे बाद जब वह शिकायत लेकर चौकी में पहुंचा तो एमएचसी सचिन कुमार ड्यूटी पर नहीं मिले। दो कर्मचारी कृष्ण गोपाल व अमरपाल चौकी में मिले और दोनों ने इस बात को लेकर दुव्र्यवहार किया। ये दोनों काफी समय से यहां चौकी में डेरा जमाए बैठे हंै। उस वक्त मेरा भाई श्रवण कुमार भी मेरे साथ था। उन्होंने एसपी से गुहार लगाई कि फरियादियों से इस प्रकार का व्यवहार करने वाले कर्मचारियों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए और चौकी में नियुक्त दोनों कर्मचारियों का तुरंत प्रभाव से तबादला किया जाए।