जिला में मिशन कर्मयोगी प्रशिक्षण शिविर  26 से अनुपस्थिति पर गिरेगी गाज
 

 

सिरसा। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हरियाणा मिशन कर्मयोगी के तहत जिला सिरसा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर 26 दिसंबर से खण्ड स्तर पर शुरू होंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के माध्यम से आयोजित होने वाले इन प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षा विभाग के गु्रप एएबीएसी व डी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का भाग लेना अनिवार्य है। डाइट प्रवक्ता सुरेंद्र नूनियां ने बताया कि प्रतिदिन रानियां खण्ड में एक बैच तथा अन्य खण्डों में 2 बैच चलेंगे। एक बैच में 30 अधिकारी.कर्मचारी होंगे। इन प्रशिक्षण शिविरों के लिए सिरसा से 26 मास्टर ट्रेनर तैयार कर दिए गए हैं। ये मास्टर ट्रेनर हिपा गुरुग्राम व हिपा मधुबन से दो दिवसीय ट्रेनिंग लेकर आये हैं।


ये है हरियाणा मिशन कर्मयोगी प्रोजेक्ट:
प्रदेश सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्मयोगी बनाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बनाना, ईमानदारी से कार्य करना, नैतिक मूल्यों व संस्कारों का विकास करना आदि है।


यूं चलेगी ट्रेनिंग:
यह ट्रेनिंग एक दिवसीय रहेगी और इसका समय सुबह 9 से सांय पांच बजे तक रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे व सांय 5 बजे दो बार हाजिरी होगी, जो प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय भेजी जाएगी। पूरी ट्रेनिंग पैडगोग डॉट इन एप्प पर दी जाएगी। इसमें गु्रप ए, बी व सी के लिए कोर प्रोग्राम होगा, जबकि गु्रप डी के लिए सेवाभाव प्रोग्राम होगा। इस ट्रेनिंग में 3 मॉड्यूल होंगे।


ये होंगे नोडल अधिकारी:
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्राचार्य जिला नोडल अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी खण्ड नोडल अधिकारी होंगे। इन प्रशिक्षण शिविरों का बजट डाइट के माध्यम से खण्ड शिक्षा अधिकारियों को ट्रांसफर किये जाएंगे।


ये तैयारियां हैं:
इन प्रशिक्षण शिविरों की तैयारियों के तहत 5 दिसम्बर व 18 दिसम्बर को सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ डाइट प्राचार्य की मीटिंग हो चुकी है, जिसमें सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। वहीं 21 दिसम्बर को सभी 26 मास्टर ट्रेनर के एक मीटिंग डाइट में सम्पन्न हुई। इसमें इनकी खण्ड स्तर पर ड्यूटी लगाई गई। इसमें डाइट के विषय-विशेषज्ञ रोशनलाल कम्बोज, दलीप गोदारा व डा. सतबीर न्योल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


अनुपस्थिति पर गिरेगी गाज: कपिल पूनियां
डाइट के प्राचार्य व मिशन कर्मयोगी के जिला नोडल अधिकारी कपिल पूनियां ने बताया कि यह प्रोजेक्ट इतना महत्वपूर्ण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद प्रत्येक जिले में इस प्रोजेक्ट की अपडेट ले रहे हैं और मुख्य सचिव अफसरों को हर जिले में प्रशिक्षण शिविरों में भेज रहे हैं। अत: सभी अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य को पूर्णत: गंभीरता से लें। शिविर में अनुपस्थित रहने वालों पर विभागीय गाज गिरनी तय है। इनके अलावा डाइट के विषय-विशेषज्ञ भी शिविरों की मॉनिटरिंग करेंगे।