सीडीएलयू के एनएसएस वालंटियर्स द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
 

 

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के एनएसएस वालंटियर्स द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ रोहतास के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा सर्व प्रथम माई भारत एप पर रजिस्ट्रेशन किया गया और इसे लॉगिन करने में जो भी समस्या आई उन्हें एनएसएस पी ओ श्रीमती सुमन, श्री गुरसहिब सिंह व डा. सुरेश कुमार के द्वारा दूर करके इसे पूर्ण रूप से एक्टिव मोड़ में लाया गया । वालंटियर्स को इस एप के फायदे बताते हुए इसे कैसे प्रयोग करना है, इसके बारे में संक्षिप्त रूप में समझाया । इसके उपरांत वालंटियर्स ने युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वालंटियर्स द्वारा प्रण लिया गया कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे और अपनी भूमिका अदा करेंगे।  


एनएसएस यूनिट थ्री के पी ओ डा. सुरेश कुमार तथा यूनिट टू के पी ओ श्री गुरसहिब सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर एनएसएस यूनिट वन पी ओ सुमन ने वालंटियर्स को युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और युवा होने के नाते सभी को आगे आना चाहिए क्योंकि जिस और जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। इन्ही विचारों से उन्होंने सभी वालंटियर्स में ऊर्जा और जोश का संचार किया। अंत में वालंटियर्स द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं को नशा मुक्त बनाने का जिम्मा लिया।