सिरसा डिपो से वाया हिसार होकर करणपुर के लिए नई बस सेवा शुरू

 

सिरसा। सिरसा से वाया हिसार होकर करणपुर के लिए नई बस सेवा शुरू हो गई है। इस बस को सुबह रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह ने झंडी देकर रवाना किया। सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रेस सचिव व सिरसा डिपो प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि इस मौके पर उनके साथ स्टेनो राकेश कुमार, चालक राजसिंह, जगदीश कुमार, निरीक्षक सुच्चा सिंह, रिटायर्ड उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, बस ड्यूटी पर तैनात चालक राजेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह व परिचालक उमराव सिंह, विजय कुमार व अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

चाहर ने बताया कि यह बस हिसार से सुबह 9.30 पर चलकर सिरसा पहुंचेगी और सिरसा से इसका समय 12.32, ऐलनाबाद से 1.55, हनुमानगढ़ से 3.30 और श्रीगंगानगर से 5.15 पर चलेगी और करणपुर से इसकी वापसी का समय सुबह 5.50, श्री गंगानगर से सुबह 7.15, हनुमानगढ़ से 9.05 और ऐलनाबाद से 10.35 रहेगा।

चाहर ने बताया कि इस बस सेवा को चलाने के लिए यात्रियों द्वारा लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे। रोडवेज महाप्रबंधक से लेकर संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों व मंत्रियों को समस्या से अवगत करवाया गया। आखिरकार यात्रियों का संघर्ष रंग लाया और विभाग की ओर से इस बस की सेवा को हरी झंडी दे दी गई। इस बस सेवा के शुरू होने से हजारों यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। आमजन ने इस बस सेवा को शुरू करने पर विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।