गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ठï कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
सिरसा। जिला स्तरीय 75वां गणतंत्र दिवस स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राष्टï्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन के अनुरोध पर जिला स्तर पर उत्कृष्ठï कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर 22 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया गया जिनमें स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक रवि कुमार, कृषि विभाग से बीएओ ऐलनाबाद दीपक कुमार, शिक्षा विभाग से प्रवक्ता रसायन विज्ञान डा. नवनीत चांडक, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, जनस्वास्थ्य विभाग से जेई कुलदीप सिंह, उपयाुक्त कार्यलय से सहायक राकेशक ुमार, गनमैन विनोद, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक धर्मचंद, महिला पुलिस प्रीती, एनआईसी से जूनियर प्रोग्रामर राकेश कुमार, समाजसेविका सुमन वर्मा, पर्वतारोही हुकमचंद उर्फ माही, किसान कल्याण क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर एमडी बायोकॉल प्राइवेट लिमिटेड, समाजसेवी राजेंद्र सिंह संधू, नगर परिषद से कर्मचारी विनोद कुमार, अंकित, राज कुमार, संजय, अरुण कुमार, गौ रक्षा दल समाज सेवक पंकज सैन, एसडीएम कार्यालय सिरसा से सेवादार साहिल विरमानी, खेल विभाग से भूमिशा शर्मा, मत्स्य पालन में उत्कृष्टï कार्य करने वाली स्नेहदीप कौर, नंबरदार शंकर लाल, बेलदार रमेश चंद्र, एडवोकेट बहादुर सिंह को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के लेखाकार मक्खन सिंह ने किया।
वीरांगनाओं को किया सम्मानित
उप मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उन्होंने गांव ढुकड़ा की माडी देवी विधवा सुरजा राम, गांव कुम्हारिया की रामकौरी विधवा धनराज, गांव जमाल की पार्वती विधवा बिशन सिंह, गांव तरकांवाली की संतोष देवी विधवा कृष्ण कुमार (शहीद कारगिल युद्ध 1999), गांव खेड़ी से रेशमा देवील विधवा निहाल सिंह (शहीद कारगिल युद्ध 1999), गांव मल्लेकां की जलकौर विधवा जीत सिंह, थेड़ मोहल्ला से इंद्रा देवी विधवा राम कुमार (शहीद इंडो-पाक युद्ध 1971) व रमनदीप कौर विधवा शहीद निशान सिंह (आप्रेशन रक्षक जम्मू एवं कश्मीर) को सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में इन टीमों का रहा उत्कृष्ठï प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भव्य प्रदर्शन किया जिन्हें मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया, परेड में राजकीय नेशनल महाविद्यालय की एनसीसी (लड़के) की टुकड़ी प्रथम, महिला पुलिस बल (दुर्गा शक्ति) की टुकड़ी द्वितीय तथा बाबा भूमण शाह ओपन रोवर स्काउटस की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही।
झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी प्रथम, कृषि विभाग की झांकी द्वितीय तथा स्वास्थ्य विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा (गिद्दा) प्रथम, सैंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कॉरियोग्राफी) द्वितीय तथा डीएवी सैनेटरी पब्लिक स्कूल बरनाला रोड सिरसा (प्रार्थना नृत्य) की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यीकरण योजना वर्ष 2023-24 के तहत जिला स्तर पर प्रथम रहे विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया जिनमें राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नथौर, राजकीय उच्च विद्यालय कुरंगावांली, राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाणी 400, राजकीय माध्यमिक संस्कृति प्राथमिक पाठशाला भरोखां शामिल हैं।
ये रहे मौजूद
समारोह में पूर्व मंत्री भागीराम, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, जजपा जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, सर्वजीत मसीतां, हरी सिंह भारी, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, सीडीएलयू के कुलपति अजमेर सिंह मलिक, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, एडीसी डा. विवेक भारती, एएसपी दीप्ति गर्ग, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, एसडीएम राजेंद्र कुमार, सीटीएम अजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद थे।