पंचायत राज्य मंत्री देवेंद्र सिंह बबली विभिन्न गांवों में किया जनसंवाद, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
 

1775.02 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वीरवार को जिला के विभिन्न गांव जोगेवाला, कागदाना, तरकांवाली, नाथूसरी कलां, रंधावा व जमाल आदि गांवों दौरा किया तथा ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस दौरान मंत्री बबली ने 1775.02 लाख रुपये की लागत के 8 उद्घाटन व शिलान्यास भी किए। पंचायत मंत्री को ग्रामीणों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।


पंचायत राज्य मंत्री देवेंद्र बबली ने ग्रामीणों से जनसंवाद भी किया, उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने पीने के पानी, सिंचाई के लिए, श्मशान घाटों में रास्ते, चारदीवारी, सैड, पीने के पानी, अनाज मंडी में परचेज सेंटर, ई-लाइब्रेरी की जैसी समस्याएं रखी जिस पर पंचायत मंत्री अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद के सीईओ, पंचायत राज विभाग व जिला विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनका एस्टीमेट बनाकर भेजा जाए ताकि आगामी प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरु की जा सके। उन्होंने कहा कि जनहित में जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की सोच है कि गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर हो, इसे लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम अब साकार हो रहे हैं।
पंचायत मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यों में तेजी लाएं, धरातल पर जनता को सरकार की ओर से किया गया विकास नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। देश के विकास का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है, इसलिए स्वच्छता, सुविधा व गांवों के विकास पर फोकस किया जा रहा है। सरकार द्वरा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज करके, एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देकर बड़ा परिवर्तन किया गया, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।


सरकार द्वारा गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जो बच्चे पहले कोटा, दिल्ली व चंडीगढ जैसे महानगरों प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियां करने के लिए जाते थे वे आज अच्छी से अच्छी कोचिंग अपने गांव की लाइब्रेरी में ही बड़ी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश के गांवों में व्यायामशालाएं कम पार्कों को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा गांवों के मॉडल जोहड़ों का निर्माण करवाया जा रहा है।

 
1775.02 लाख रुपये की लागत के उद्घाटन व शिलान्यास किए
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जिला के विभिन्न गांवों में 1775.02 लाख रुपये की लागत के 8 उद्घाटन व शिलान्यास किए। पंचायत मंत्री ने गांव जोगेवाला में 268.45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर, गांव कागदाना में 312.30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर, गांव नाथूसरी कलां में 340.34 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सैंटर, गांव रंधावा में 192.85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर, गांव जमाल में 161.41 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मॉडल तालाब, गांव जमाल में 351.12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सैंटर तथा गांव जमाल में 88.13 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आईएलपीबी सड़क का नींव पत्थर रखा। इसके अलावा पंचायत मंत्री ने गांव तरकांवाली में 60.42 लाख रुपये की लागत से बने मॉडल तालाब का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंचायत राज गौरव कुमार, समाजसेवी मीनू बेनिवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।