अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने मिर्जापुर, ठोबरियां व राजपुरा साहनी में पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वैन
 

 

सिरसा।विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा मंगलवार को गांव मिर्जापुर, ठोबरियां व राजपुरा साहनी में पहुंची। गांव मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठï भाजपा नेता अमीर चंद मेहता, ठोबरियां में आयोजित कार्यक्रम में गणेश चावरिया ने व गांव राजपुरा साहनी आयोजित कार्यक्रम में योगेश शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।


वरिष्ठï भाजपा नेता अमीर चंद मेहता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं को हर दरवाजे तक पहुंचा रही है। यात्रा बिना किसी भेदभाव के पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को ऐसी सरकार मिली है जो गारंटी के साथ अंत्योदय उत्थान की योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं की समाधान भी किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हर पात्र व्यक्ति को लोक हितैषी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। इतना ही नहीं लोगों के जरूरी कार्यो के लिए गांव में ही एक ही जगह सभी विभागों के अधिकारी काउंटर लगाकर जनसमस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इस अवसर पर गुरमेल सिंह, वियाम सिंह, दिलबाग सिंह, भगवान सिंह, दलीप चंद मौजूद रहे।