सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों तथा भीड़ भरे बाजारों में पैदल गश्त कर पुलिस ने दर्ज कराई, अपनी उपस्थिति

पुलिस प्रेजेंस-डे का उद्देश्य अपराध एवं अपराधियों पर कारगर ढ़ंग से शिकंजा कसना है :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण
 

 Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा.

 जिला पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए तथा आम लोगों में पुलिस के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ाने के लिए, आज पुलिस उपस्थिति दिवस पर चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की टीमें तैनात रहीं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम मुस्तैद नजर आई ।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर सम्बंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है । उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में समय-समय पर पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सम्बंधित थाना क्षेत्र व चौकियों में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त पर रहीं ।

उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए जन सहयोग जरुरी है ।  उन्होंने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है कि लोग भयमुक्त व अपराधमुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं, इसको लेकर सिरसा पुलिस हर समय जनता की सेवा में तत्पर है । इस अभियान के तहत सभी प्रभारी थाना/चौकी को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबन्दी करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए । थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल को गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया । सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त व चैकिंग की है तथा अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है।

पुलिस द्वारा शहर सिरसा के भीड़-भाड़ वाले बाजार जैसे रोड़ी बाजार, मोहता मार्किट,सदर बाजार,बेगू रोड़, ऐलनाबाद, डबवाली, कालांवाली, रानियां आदि कस्बों के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला, पीजी, होस्टल आदि को चैक किया गया। गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “पुलिस उपस्थिति दिवस” पर सिरसा पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी व जवानों ने गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे है। पुलिस नें आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई  है । उन्होंने बताया कि पुलिस की उपस्थिति से आमजन अपने आपको सुरक्षित महसुस करते है ।