शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर जिला जेल में किया पौधारोपण
Mhara Hariyana News, Sirsa
भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए पौधारोपण भी जरूरी : किरण बाला सिरसा । महिला पतांजिल योग समिति सिरसा द्वारा जिला जेल प्रांगण में शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जेल उपाधीक्षक मोहन सिंह, उपधीक्षक रमेश कुमार, महिला पतांजलि योग समिति के जिला प्रभारी किरण बाला, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव प्रेम कुमार भल्ला सहित समिति की सदस्यों व जेल कर्मियों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर महिला पतांजलि योग समिति के जिला प्रभारी किरण बाला ने कहा कि देश के वीरों ने भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए देश की रक्षा में अपने प्राणों को केवल इसलिए समर्पित किया था कि भारत देश सदैव आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों के सपनों के भारत में पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस समय पर्यावरण दूषित हो रहा है, यदि हमने पौधे नहीं लगाए व उनका ध्यान नहीं रखा तो आने वाले समय में हमें आक्सीजन की कमी एवं अनेकों बीमारियों से ग्रसित होना पड़ेगा। इसलिए पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाएं रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास करने होंगे। वहीं जेल उपाधीक्षक मोहन सिंह व रमेश कुमार ने कहा कि आज के समय हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाने के साथ-साथ उसकी देखरेख भी जरूर करनी चाहिए। हर व्यक्ति ये जिम्मेवारी सुनिश्चित करे कि जब तक पौधा वृक्ष का रूप न ले ले तब तक उसकी देखभाल जरूर करनी है तभी पौधारोपण अभियान सार्थक होगा।