वरिष्ठ नागरिकों ने मनाया ‘मौज मस्ती मेला’
 

पूर्व डीजीपी हरियाणा बीएस संधू ने की कार्यक्रम में शिरकत

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सीनियर सिटीजन वैलफेयर आर्गेनाइजेशन एवं पी एन बी की पैंशनर एंड रिटायरी एसोसिएशन जिला सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा की अध्यक्षता में एक अद्भुत मौज मस्ती मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचकूला से पधारे डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एवम् हरियाणा पुलिस के पूर्व डीजीपी बलजीत सिंह सन्धु ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की, जबकि सिरसा बीजेपी के शहरी प्रधान विजय सेठी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

मां सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में बल खाती, दौड़ती, उछलती गेन्द, सात का पहाड़ा, तोल मोल के बोल, संख्या की बोली, तम्बोला की नम्बोला और फनी मनोरंजक प्रश्नावली आदि जैसी गेम्स का वरिष्ठ नागरिकों ने जम कर लुत्फ  उठाया। बिना जुराबों के शूज, नोट की दिखावट, सदस्यों की उम्र और लक्की ड्रा आदि के माध्यम से बांटे गए अचानक पुरुस्कारों का आनन्द लेते हुए बुजुर्गों का उत्साह और जोश सचमुच देखने लायक था। क्रिकेट के रोमांचक मैच में बच्चों की तरह उछल कूद मचाते, भागते, गिरते हुए लोटनियां खाते, चौके छक्कों की बौछार से रन बनाते, इन बुजुर्ग सदस्यों का उत्साह और जोश काबिले तारीफ  था।

घर परिवार और अन्य व्यस्तताओं की उलझनों व समस्याओं से बेखबर, हंसी-मजाक और हर्षोल्लास के माहौल में सबके चेहरों पर रौनक की दिखावट और खुशी की लहर से पूरा वातावरण ठहाकों में झूम रहा था। इस अद्भुत रोमांचक माहौल से गदगद मुख्य अतिथि बलजीत सिंह सन्धु ने सभी वरिष्ठ नागरिकों की इस जिन्दा दिली कार्यक्रम के लिए खुलकर प्रशंसा की तथा अपने प्रेरणादायक सम्बोधन में आगामी जीवन सुखमय तरीके से जीने के लिए अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कस्तूरी छाबड़ा के चुलबुले संयोजन अन्दाज और वरिष्ठ नागरिकों के हितार्थ पढ़ी गई मोटिवेशनल कविता सभी सदस्यों द्वारा खूब सराही गई। बैंक रिटायरी एसोसिएशन के जिला प्रधान रमेश जींदगर, सचिव सुशील गुप्ता तथा आर्गेनाइजेशन के जिला महासचिव हरबंस नारंग, सचिव अशोक गुप्ता व कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाहूजा की दिन रात मेहनत और अनथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऑर्गनाइजेशन के प्रेस प्रवक्ता विश्व बंधु गुप्ता ने बताया कि सीनियर सिटीजन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन समय-समय पर सीनियर सिटीजन के लिए मनोरंजन कार्यक्रम तथा मीटिंग आयोजित करती रहती है, जिसमें सभी सीनियर सिटीजन मनोरंजन तथा अपने विचारों को सांझा करते हैं।