कर्मचारियों की मांगों के प्रति उच्चाधिकारी व मंत्री नहीं दिखा रहे गंभीरता: सुखदेव सिंह
 

1 अक्तूबर से बिजली मंत्री आवास पर डाला जाएगा पड़ाव

 

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन व बाबूलाल यूनिट प्रधान सिटी सिरसा की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर सिरसा सर्कल में जोरदार प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन लखबीर सिंह यूनिट सचिव सिटी सिरसा ने किया। अविनाश चंद्र उप राज्य प्रधान ने बताया कि 28 सितंबर 2023 को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के साथ हरियाणा हाउस चण्डीगढ़ में मीटिंग हुई।

लगभग दो घंटे तक चली बैठक में यूनियन ने अपनी मंत्री स्तर की सभी 16 मांगों पर विस्तार से बात रखी। जिसमें बिजली विभाग को बचाने, कर्मचारियों व जनता से जुड़ी अति गंभीर मांगें मंत्री व मैनेजमेंट के सामने रखी। यूनियन ने कच्चे कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम से बाहर रखने, ईएसआई सेवा से बाहर होने पर उसके परिवार को स्वास्थ्य सुविधा देनेए वेतन भत्ते पक्के कर्मचारियों के समान देने, एक्सग्रेसिया लाभ देने, पहले 5 वर्ष व अंतिम 6 वर्ष की शर्त को हटाने, एक्सग्रेसिया नौकरी के लिए योग्यता हरियाणा सरकार के बराबर करने, बिजली दुर्घटनाओं को शून्य पर लाने, वर्क लोड के अनुसार कम से कम 70000 नियमित कर्मचारियों की भर्ती करने, ट्रांसफार्मर रिपेयर सहित सभी कार्य स्वयं विभाग द्वारा करने, एन पी एस में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा देने, ड्राइंग सैक्शन सहित किसी भी काडर को डिमिनिशिंग काडर में ना डालने, निम्न पदों पर कार्यरत उच्च योग्यता वाले कर्मचारियों की एकमुश्त प्रमोशन करने, एक शिफ्ट में कम से कम दो कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करनेए ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द करने, महिला कर्मचारियों के लिए रैस्ट रुम, क्रैच व शौचालय की अलग से व्यवस्था करने, कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने, बोनस देने और बिजली यूनिट में छुट बढ़ाने मांगों को जोरदार तरीके से मंत्री के सामने रखा।

इनके अतिरिक्त किसानों के लंबित पड़े सभी ट्यूबवेल कनैक्शन तुरंत जारी करने, बिजली चोरी पर रोक लगाने, बिजली का उत्पादन विशेष कर हाइडल लगाकर पानी से सस्ती बिजली पैदा करते हुए जनता को 24 घंटे व सस्ती दरों पर बिजली देने आदि मांगों पर अपना पक्ष मजबूती से रखा। परन्तु मैनेजमेंट विशेष कर ए सी एस ए के सिंह का रवैया व रुख कर्मचारियों व जनता से जुड़ी मांगों के प्रति अति नकारात्मक व निंदनीय था। कुछ मांगें जो निगम व मंत्री स्तर पर ही हल हो सकती थी, उन पर भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, बल्कि टाल मटोल करने के लिए कमेटी बनाने व देख लेने की बात कही है। मीटिंग में ए सी एस के रुख से यूनियन ने महसूस किया कि ए के सिंह नहीं चाहते थे कि सौहार्द पूर्ण बातचीत हो और मंत्री स्तर की मांगों का समाधान हो। इसलिए बिजली मंत्री व ए सी एस के इस प्रकार के रवैये को देखते हुए वार्ता समिति ने वहीं पर मीटिंग करके निर्णय लिया है कि यूनियन द्वारा घोषित आन्दोलन जारी रहेगा। जिसके तहत 1 अक्तूबर से पूर्व घोषित कार्यक्रमों के अनुसार बिजली मंत्री के कैंप कार्यालय सिरसा पर पड़ाव शुरू किया जायेगा।

इस मौके पर मदन लाल सर्कल सचिव, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, अविनाश चंद्र उप राज्य प्रधान, सतबीर कुंडू प्रेस सचिव, जितेंद्र सिंह सब यूनिट प्रधान, अजय पासी, मीत चंद, विजय मजोका, राजेश भाकर, मदनलाल खोथ, कमलेश जेई, करणी सिंह सीसी मेंबर, राजकुमार गुर्जर, हरिकिशन, तारा चंद, शीशपाल, अशोक शर्मा, गिरधारी लाल, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, सुनिल महला, गुलबाग सिंह, राजकुमार, जगतार सिंह, रोहतास शर्मा, महेंद्र शर्मा, सुभाष डिंग सहित भारी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।