शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के शिवम ने लहराया जीत का परचम

 

  सिरसा। पुणे में चल रही तीन दिवसीय सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में 4 गुणा 100 मीटर रिले फ्री स्टाइल में शाह सतनाम जी बॉयज
कॉलेज के छात्र शिवम ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरा स्थान हासिल कर अपनी जीत का परचम लहराया है। इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से 25 टीमों ने भाग लिया था।

इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने शिवम व पूरे कॉलेज को बधाई देते हुए कहा कि शिवम जैसे नौजवान अपने साथ अपने माँ-बाप व प्रदेश का नाम रोशन करते है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे छात्र ही ओलम्पिक खेलों में देश की अगुवाई करेंगे। बता दें की शिवम शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।