श्री खाटू श्याम धाम ट्रस्ट ने राम कार सेवकों को किया सम्मानित
 

 

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम द्वारा राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। मंदिर कमेटी के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता व भारत भूषण गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर परिसर में पंडित रामशरण, उमेश व विजेंद्र ने मिलकर प्रभु श्रीराम की पूजा की। अयोध्या में मूॢत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एलसीडी के माध्यम से लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने भी शिरकत की। दोपहर सवा एक बजे राम कार सेवकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।

जिन राम कार सेवकों को सम्मानित किया गया, उनमें पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, सुरेंद्र मल्होत्रा, स्व. वैध श्रीनिवास शर्मा के परिजन, औमप्रकाश बांसल, जगदीश चौपड़ा, सुरेश वत्स, वन रातुसरिया, स्व. शगुन जिंदल के परिजन, स्व. जगदीश शर्मा के परिजन, रमेश गुलाटी, संजीव रातुसरिया, युवराज मेहता, पं. प्रभुदयाल, जनकराज शेरपुरा वाले, नत्थुराम गोसाई वाले, रमेश जैन, सुरेंद्र शर्मा, महावीर,चानण मल शर्मा, डा. भीमसैन शर्मा, स्व. शिवलाल टेलर मास्टर के परिजन शामिल रहे। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारा लगाया गया। भगवान श्रीराम की पावन आरती के बाद भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। सांय के वक्त मंदिर परिसर में दीपोत्सव जलाकर व भव्य आतिशबाजी कर दीवाली मनाई गई। ट्रस्ट सदस्यों द्वारा मंदिर में भजन संध्या भी की गई। इस मौके पर सुनील गुप्ता, राजू बांसल, संजीव गुप्ता, राकेश वत्स, गोविंद राम शर्मा, सुमित नुहियावाली वाले, स. मनदीप सिंह, नितेश वत्स, आकाश गुप्ता, पवन रातुसरिया, सन्नी चावला, आशीष धींगड़ा, रमेश गोयल, रमेश मोंगा, मैनेजर कपिल शर्मा, मोहित महेश्वरी, मंदिर प्रवक्ता दीपेश गोयल उपस्थित रहे।