सिरसा विधायक एवम हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने की दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुलाकात

सिरसा के विकास कार्यों सहित प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर हुई चर्चा
 
Mhara Hariyana News, Sirsa
दिल्ली / सिरसा।  सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और सिरसा की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर उनके साथ चर्चा की। सिरसा जिला में बाढ़ से हुए नुकसान तथा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को लेकर बातचीत की। उन्होंने सिरसा में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने सहित अन्य स्थानीय मुद्दों को रखा। सीएम ने आश्वासन दिया कि सिरसा से संबधित जो परियोजनाएं हैं उनको शीघ्र पूरा करवाया जाएगा ।
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष सिरसा विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं को रखा। उन्होंने कहा कि सिरसा में मेडिकल कालेज का शिलान्यास हो चुका है। मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाया जाए ताकि कालेज बनने से क्षेत्र के युवाओं को मेडिकल शिक्षा और  जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। उन्होंने सिरसा मिनीबाइपास को लेकर चर्चा की। विधायक ने ऑटो मार्केट के विकास के लिए अधिक बजट उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट विकसित होने से सभी ऑटो व्यवसायियों को सुविधा होगी और रोजगार की संभावनाए बढेंगी। उन्होंने कहा कि आटो मार्केट तक एक अन्य मार्ग विकसित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धिंगतानिया, नटार आदि गांवों के किसानों की सिंचाई पानी की समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष सिरसा शहर के विकास को लेकर भी चर्चा की। विधायक गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर आभार व्यक्त किया।