Sirsa News: द सिरसा स्कूल के नवचयनित विद्यार्थियों को प्राचार्या ने सौंपा दायित्व

 


सिरसा। जिम्मेदारियों को किस प्रकार संभाला जाए, इसके प्रति प्रेरित करने के लिए द सिरसा स्कूल में वीरवार को इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप ज्योति द्वारा किया गया। तत्पश्चात् चारों हाउस (भगत, परेज, सरोजनी व टैगोर) के चयनित विद्यार्थियों को उनके पद अनुसार प्राचार्या डा. राकेश सचदेवा सैशे व बैज देकर उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कूल केबिनेट के भी चयनित सभी विद्यार्थियों को पदानुसार सैशे व बैज देकर पदोनित किया गया। द सिरसा स्कूल की हैड गर्ल के रूप में मलकियत विर्क तथा हैड ब्वाय के रूप में अभय मोंगा ने कार्यभार ग्रहण किया। सभी चयनित विद्यार्थियों को अपनी पद के प्रति निष्ठावान बनाने हेतु शपथ दिलाई गई। द सिरसा स्कूल की प्राचार्या डा. राकेश सचदेवा ने नवचयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करने हेतु प्रेरित भी किया। इस मौके पर स्कूल के सभी विद्यार्थी व अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान द्वारा की गई।