सिरसा के अमित तिवाड़ी बने हरियाणा न्यूज चैनल के पॉलिटिकल एडिटर

प्रदेश के सबसे पहले न्यूज चैनल एसटीवी हरियाणा न्यूज में पदोन्नत कर बनाया गया राजनीतिक संपादक

 
 

सिरसा, 04 सितंबर। प्रदेश के सबसे पहले न्यूज चैनल एसटीवी हरियाणा न्यूज के ब्यूरो चीफ/ विशेष संवाददाता एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित तिवाड़ी को पदोन्नत कर पॉलिटिकल एडिटर बनाया गया है। चैनल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस बारे में निर्णय लिया जिसके बाद एडिटर इन चीफ प्रतिमा दत्ता ने पदोन्नति संबंधी आदेश जारी किए ।

प्रतिष्ठित एसटीवी हरियाणा न्यूज चैनल का पॉलिटिकल एडिटर बनाए जाने पर अमित तिवाड़ी ने चैनल के मैनेजिंग बोर्ड व एडिटर इन चीफ प्रतिमा दत्ता का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि हरियाणा के पहले न्यूज चैनल के राजनीतिक संपादक बने अमित तिवाड़ी करीब दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एवम एलएलबी अमित तिवाड़ी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ- साथ प्रिंट, रेडियो (आकाशवाणी) व न्यू मीडिया में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मीडिया, पब्लिक रिलेशन, इमेज बिल्डिंग और विज्ञापन के क्षेत्र में उनकी सेवाओं को विभिन्न मंचों पर सराहा गया है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष एवम विश्व संवाद केंद्र के समर्पित सदस्य अमित तिवाड़ी ने पत्रकारों के कल्याण के लिए भी सदैव सहयोग किया है। मौजूदा दौर में पत्रकारिता क्षेत्र की चुनौतियों और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सरकारी व गैर सरकारी मंचों पर मजबूती से आवाज बुलंद की है।

अमित तिवाड़ी के प्रतिष्ठित हरियाणा न्यूज चैनल का पॉलिटिकल एडिटर बनने पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, छात्र, पत्रकार संगठनों, कर्मचारी यूनियन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवम पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।