मोटरसाइकिल संकल्प यात्रा के स्वागत को लेकर बनाई मीटिंग में रणनीति

 

सिरसा। अग्रवाल सभा सिरसा (रजि.) के बेगू रोड स्थित कार्यालय में अग्रवाल समाज के लोगों की एक बैठक हुई, जिसमें हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन व अग्रोहा विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मीटिंग की अध्यक्षता अग्रवाल सभा सिरसा प्रधान गौरव गोयल ने की।

मीटिंग में विभिन्न सस्थाओं के प्रतिनिधि के तौर पर अशोक बांसल, पद‌मचन्द जैन, अनिल सर्राफ, अंजनि कनोडिया, मक्खन गोयल, घनश्याम मित्त्तल, अश्विनी बांसल, राजकुमार सिंगला, विनय मित्त्तल, नरेश जिंदल, संजय गोयल व भूषण कुमार ने भाग लिया। मीटिंग में उपरोक्त संस्थाओं द्वारा प्रायोजित 11 दिवसीय मोटरसाइकिल संकल्प यात्रा के 25 सितंबर 2023 को सिरसा पहुंचने पर स्वागत व प्रबंध व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इस यात्रा का समापन राम भवन सिरसा में किया जाएगा