छात्रहितों से नहीं होगा समझौता हर कुर्बानी को तैयार : एबीवीपी 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरसा के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र बैनीवाल के नेतृत्व में दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन  किया गया है, उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विधि विभाग के विद्यार्थियों द्वारा उनके विभाग में अन्य विभागों की कक्षाएं लगाए जाने पर एतराज जताया गया , जिस पर प्रशासन ने कोई ध्यान ना देते हुए कक्षाओं को बिना नोटिस लगवाने का कार्य किया।

 जिस पर विधि विभाग के विद्यार्थियों ने एबीवीपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा व साथ देने की बात कही जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नियमों की पालना करते हुए कक्षाएं लगवाने के लिए विद्यार्थियों के साथ जाकर प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की मगर विधि विभाग के अध्यक्ष सहित विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों द्वारा इस विषय पर कोई ध्यान न देकर विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पुलिस केस बनवाने की धमकी, परीक्षा में असफल घोषित करने, प्रैक्टिकल व एसेसमेंट में नंबर काटे जाने की सहित प्रदर्शन में शामिल विद्यार्थियों के कक्षाओं से नाम कांटे जाने का दबाव बनाया जाने लगा।  मगर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा है कि एबीवीपी छात्रहितों के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है व किसी भी प्रकार के दबाव में आकर छात्रहितों से समझौता नहीं करेगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर एल एम के विद्यार्थियों का परिणाम जारी कर 80% से ज्यादा विद्यार्थियों को असफल घोषित कर दिया गया, जिसमें यूजीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली नेट , जेआर परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी भी शामिल हैं जिन्हें असफल घोषित कर दिया गया, वहीं अन्य विभागों के विद्यार्थियों पर दबाव बनाकर अपने पक्ष में बयान जारी करवाने की साजिश भी रची जा रही है जबकि बयान जारी करने वाले विद्यार्थियों का विधि विभाग से कोई संबंध नहीं है ।

उन पर व्यक्तिगत दबाव बनाकर व्यक्तिगत पक्ष लेने का कार्य करवाया जा रहा है जो एक बड़ा षड्यंत्र है । जिससे विद्यार्थियों में फूट डालो शासन करों की नीति अपनाकर अपनी झूठी साख बचाने का कार्य सीडीलयू प्रशासन करना चाहता है।

मगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन के इस गलत रवैए की कड़ी निंदा करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रहितों में निर्णय व नियमों के पालना की मांग करती है। जब तक विद्यार्थी परिषद की मांग पूरी नहीं होगी विद्यार्थी परिषद का आंदोलन विभिन्न प्रकार के चरणों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ चलता रहेगा।

वही एबीवीपी के जिला संयोजक सन्नी मेहता ने बताया कि अगर आने वाले दिनों में विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी दूर व्यवहार , परीक्षा में असफल करने जैसा कार्य होता है तो परिणाम के लिए सीडीएलयू प्रशासन जिम्मेदार होगा। वही विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जल्द ही जिला भर के सभी कैंपसों में शुरू किया जाएगा । मांगों को रखते हुए उन्हें मनवाने का कार्य किया जाएगा।

अगर फिर भी सीडीलयू प्रशासन की नीदं नहीं खुलती हैं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में आंदोलन करेंगी। इस मौके पर सुनील शास्त्री विभाग संयोजक, दिशा विभाग छात्रा प्रमुख, तलविंद्र सिंह विधि विभाग, रविन्द्र कुमार नगर मंत्री, सुधीर, नगर कार्यालय मंत्री जॉनी, अमन , प्रदीप, सुधीर,शशि नगर सह मंत्री, रिंकू कॉलेज अध्यक्ष, पूजा, जिला संयोजक सन्नी मेहता, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुरेंद्र बैनीवाल व अन्य एबीवीपी के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों विद्यार्थी प्रदर्शन में शामिल हुए।