जिलास्तरीय युवा उत्सव में छाई शाह सतनाम जी  गर्ल्स स्कूल की छात्राएं

पोस्टर मेकिंग, प्रोजेक्ट में रही प्रथम व समूह गान में पाया द्वितीय स्थान
 

सिरसा। रानियां रोड स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आईटीआई द्वारा आयोजित 30वें जिला स्तरीय युवा उत्सव में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने एक बार फिर सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल का परचम लहराया है। छात्राओं की शानदार उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह भाना, स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चेयरमैन रामसिंह यादव सहित अन्य मेहमानों ने स्कूल प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां सहित सभी छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि उनके विद्यालय की 11वीं कक्षा की जाह्नवी, जीया, स्तुति, चारवी और पलक ने विज्ञान एवं उत्पादन विषय पर मिलेट उत्पादन में सुधार विषय पर प्रोजेक्ट बनाया। जिसके माध्यम से उन्होंने मिश्रित अनाज के फायदों के बारे में जानकारी दी। यह प्रोजेक्ट प्रथम रहा और 1500 रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।

इसके अलावा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भी स्कूल की अंशुमीत प्रथम रही, जिसे 1500 रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। समूह गान प्रतियोगिता में भी खुशबू, गुरप्रीत, कमलप्रिया व सिमरन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इन्हें भी 1100 रुपये का नगद, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।