किसान-मजदूर रैली में सुभाष जोधपुरिया ने रानियां हलके से दिखाई ताकत
 

60 बसों व 80 निजी वाहनों से हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे रैली स्थल पर
 
 

सिरसा। आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनावों को देखते हुए भावी उम्मीदवार अभी से अपनी ताकत दिखाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं। सिरसा के हुडा ग्राऊंड में आयोजित कांग्रेस पार्टी की किसान-मजदूर रैली में जिले की पांचों विधानसभाओं से भावी उम्मीदवारों ने अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया। रानियां हलके से सुभाष जोधपुरिया ने 60 बसों व करीब 80 निजी वाहनों से हजारों लोगों सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर हुड्डा पिता-पुत्र को गदगद कर दिया। हुड्डा पिता-पुत्र भी रानियां हलके में सुभाष जोधपुरिया की पैठ देखकर हरकत में नजर आए और जाते-जाते सुभाष जोधपुरिया की पीठ थपथपा गए। कुल मिलाकर सुभाष जोधपुरिया की गांव खैरेकां पुल पर वाहनों व लोगों की उमड़ी भीड़ की तस्वीर ने हुड्डा पिता-पुत्र को सोचने पर जहां मजबूर किया है, वहीं रानियां हलके से उम्मीदवारी का दावा पेश कर रहे भावी उम्मीदवारों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हंै। सुभाष जोधपुरिया का कहना है कि उन्होंने धरातल पर रहकर काम किया है और वे जनता के साथ जुडक़र ही रहना चाहते हंै।


खैरेकां पुल के साथ वाहनों के काफिले को देखकर हुड्डा पिता-पुत्र हुए गदगद:
सुभाष जोधपुरिया की ओर से खैरेकां पुल के निकट खाली पड़े स्थल पर जलपान कार्यक्रम रखा गया था। सिरसा रैली से जाते वक्त हुड्डा पिता-पुत्र जब खैरेकां जलपान स्थल पर पहुंचे तो वहां वाहनों के काफिले व लोगों की उमड़ी भीड़ को देखकर हुड्डा पिता-पुत्र ने बकायदा पूछा कि इतनी भीड़ कैसे? तब पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि ये भीड़ सुभाष जोधपुरिया के साथ है, जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने बकायदा सुभाष जोधपुरिया को पास बुलाकर कहा कि इसी प्रकार पार्टी की सेवा में लगे रहो, आपकी परीक्षा का समय आ रहा है। हुड्डा पिता-पुत्र से आशीर्वाद पाकर सुभाष जोधपुरिया ने भी आश्वस्त किया कि चुनावों तक यही भीड़ कई गुणा अधिक बढ़ जाएगी।