महावीर दल स्कूल में अध्यापकों ने मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती 

Teachers celebrated the birth anniversary of Veer Shiromani Maharana Pratap at Mahavir Dal School
 
 

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल महावीर दल में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई।

राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिला मीडिया प्रभारी गोविल सिसोदिया ने महाराणा प्रताप जयंति की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वह किसी समाज, जाति अथवा क्षेत्र विशेष के ही नहीं समस्त हिन्दुस्तान की अमूल्य धरोहर और राष्ट्रीय एकता एवं स्वाभिमान के महान प्रतीक हैं। उनकी वीरता, शौर्य, एवं मातृभूमि के प्रति अगाध श्रद्धा आज भी हर देशवासी के लिए आदर्श है।

सिसोदिया ने बताया कि वह ऐसे महान योद्धा व शासक थे जिन्होंने कभी पराधीनता को स्वीकार नहीं किया और राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। हम सभी को उनके द्वारा स्थापित उच्च आदर्शो पर चलकर उन्हें अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्याध्यापक हंसराज मायल, राजाराम जलंधरा, किरण बाला, वीना देवी, राजाराम तैनान, रेणू बाला, पिंकी वर्मा, ललिता, मोनिका, गीता रानी, अमिता, कुसुम शर्मा, सुदेश बाला व चंचल रानी उपस्थित थे।