टीम दीपेंद्र हुड्डा ने अनाज मंडियों का दौरा कर जानी किसानों की समस्याएं

Team Dipendra Hooda visited grain markets to know the problems of farmers
 
सिरसा। 
लोकसभा सांसद टीम दीपेन्द्र हुड्डा के मीडिया कोर्डिनेटर प्रभु राम व एडवोकेट नायब सिंह थिराज ने बप्पां, बड़ागुढ़ा, कालांवाली मंडियों का दौरा किया और किसानों से समस्याएं जानी।
 किसानों ने बताया कि मंडियों में लेबर ट्रांसपोर्ट, गेहूं उठान के साथ-साथ पीने के पानी, लाईट व शौचालय की प्रमुख समस्या है। इन सभी समस्याओं को लेकर टीम दीपेंद्र हुड्डा के मीडिया कोर्डिनेटर ने अधिकारियों से बातचीत की। 
 
अधिकारियों ने जल्द सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रभुराम ने कहा कि किसानों की गेहूं व सरसों की फसल ओलावृष्टि व बरसात की वजह से पहले ही बर्बाद हो गई है। बारिश की वजह से गेहूं की चमक भी खत्म हो चुकी है। अब सरकार किसानों की फसल को खरीदने में आनाकानी कर रही है। नमी तथा चमक के बहाने किसानों को परेशान किया जा रहा है। 
उनकी मांग है कि नमी का दायरा 16 प्रतिशत बढ़ाकर किसानों की गेहूं की फसल खरीदी जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में किसानों को जहां फसलों के उचित दाम मिले थे, वहीं मंडियों में भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने एमएसपी न देना पड़े, इसके लिए निजी कंपनियों को खुली खरीद की छूट दे रखी है, जोकि किसानों को दोनों हाथों से लूट रही हंै। लाचार किसान के पास अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं है। प्रभुराम ने कहा कि वर्तमान सरकार की तानाशाही नीतियों से सभी वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहे हंै। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी है और जनता इस इंतजार में है कि कब चुनाव हों और वे इस तानाशाह सरकार को वोट की चोट से सत्ता से बाहर करें।