किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार... पर झूमे श्रद्धालु

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम सिरसा में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी रामशण व पंडित उमेश ने मिलकर ट्रस्ट पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना की। मंदिर के प्रधान श्याम सुंदर द्वारा अपनी मधुर वाणी से गणेश वंदना गाकर भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद भजन संध्या कार्यक्रम में कलकत्त्ता से पधारे शिवम् पंसारी ने अपनी मधुर वाणी से एक के बाद एक बाबा के भजन गाकर महिमा का गुणगान किया, वहीं दीपक शर्मा म्यूजिकल गु्रप सिरसा ने उनका बखूबी साथ दिया।