हरियाणा के सिरसा में गोरखधाम एक्सप्रेस की चपेट मे आने से दो मरे

हाईवे पर नाका लगा होने के कारण रेलवे ट्र्रेक से जा रहे  मोटरसाइकिल सवार युवक
 
सिरसा। सिरसा में गोरखधाम एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलों पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ जब ट्रेन सिरसा से बठिंडा की तरफ जा रही थी। खैरेकां के पास किसान आंदोलन के चलते पुलिस ने नाका लगाकर हाईवे बंद किया हुआ था। 
जिसके चलते शार्टकट जाने के चक्कर में दो मोटरसाइकिलों पर सवार युवक रेलवे लाइन से होकर जा रहे थे। सामने से गोरखधाम एक्सप्रेस आ जाने से यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंची।  मोटरसाइकिल से बरामद कागजात के आधार पर मृतक युवकों की पहचान हुई। मृतक युवक रानियां क्षेत्र के गांव नथौर के हैं और सिरसा में दवाई लेने के लिए आए हुए थे।

जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह घग्घर नदी के पुल पर गोरखधाम एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलों पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में से एक युवक का शव नीचे नदी किनारे मिला जबकि दूसरा शव ट्रेन की पटरी पर मिला। ट्रेन से घसीटते हुए दूर तक ले गई। दोनों मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतक युवकों की पहचान नथौर गांव निवासी दीप्ति(45 वर्षीय) तथा अमनदीप(25 वर्षीय) के रूप में हुई है। 
जीआरपी थाना के प्रभारी एसआइएस रणबीर सिंह ने बताया कि उन्हें स्टेशन अधीक्षक ने हादसे के बारे में सूचना दी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो युवकों के शव बरामद हुए है। पुलिस छानबीन कर रही है कि मोटरसाइकिलों पर कितने लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रेन चालक से पूछताछ की जाएगी। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है कि मोटरसाइकिलों पर तीन युवक सवार थे, इनमें से एक नदी में कूद गया, फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

 वहीं गांव नथौर के सरपंच सुनील के मुताबिक उनके गांव के दीप्ति सिंह व उसका चचेरा भाई अमनदीप सिरसा से दवाई लेने के लिए आए थे। दीप्ति सिंह को शुगर की बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि उनकी रिश्तेदारी गांव नेजाड़ेला में थी और दोनों वहां जा रहे थे। रास्ते में हाईवे पर नाका लगा होने के कारण दोनों कच्चे रास्ते से होते हुए रेलवे पटरी के उपर से घग्घर नदी को पार कर रहे थे। 
अचानक गोरखधाम ट्रेन आने से यह हादसा हो गया। उधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी जगदीश सिंह मोर खैरेकां हाईवे पर पहुंचे और हाईवे पर लगाए गए नाके को हटाने की कवायद में जुट गए।